गिधपुरी
छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री बने कुलदीप ध्रुव

डोमार साहू (गिधपुरी)आदिवासी कांग्रेस संगठन में बड़ा संगठनात्मक बदलाव किया गया है।
आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया के निर्देश पर तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव की अनुशंसा पर कुलदीप कुमार ध्रुव को छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस का प्रभारी महामंत्री नियुक्त किया गया है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, कुलदीप कुमार ध्रुव की नियुक्ति से प्रदेश में आदिवासी कांग्रेस को संगठनात्मक मजबूती मिलेगी।
नेतृत्व ने उनके संगठनात्मक अनुभव और सक्रियता को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि यह दायित्व को मैं निष्ठा पूर्वक निभाऊँगा इस नियुक्ति पर आदिवासी राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, छत्तीसगढ़ आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष व विधायक जनकराम ध्रुव सहित शीर्ष नेतृत्व की आभार प्रकट किया।






