वर्मा सुपर मल्टी स्पेशलिटी दांत घर में निः शुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन


(लवन) दंत रोग चिकित्सा के क्षेत्र में आकर अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए दंत रोग विशेषज्ञ बनकर परिवार विरासत को आगे बढ़ाने का काम किया है, जो स्वास्थ्य सेवा में एक पीढी से दूसरी पीढ़ी तक योगदान का प्रतीक है जो यह दर्शाता है कि परिवार के सदस्य समाज सेवा के इस पेशे पर अपना कितना समय और योगदान देते आ रहे है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत कोलिहा में डॉ. हरिकिशन वर्मा जो 1995 से निरंतर लोगों से जुड़कर अपनी सेवा देते आ रहे है। इस सेवा का क्रम निरंतर जारी है। पुत्र हितेन्द्र वर्मा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के पद पर ग्राम हरदी में शासकीय सेवा पदस्थ है जो छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया जा चुका है 2015 से अपनी सेवाएं दे रहे है। जिसके बाद पुत्री कल्पना वर्मा, एवं कल्याणी वर्मा दोनो शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल एवं लवन स्टाफ नर्स है जो 2019 से पदस्थ है। वही, सबसे छोटा पुत्र धीरेन्द्र वर्मा बीडीएस की पढ़ाई कर दंत रोग विशेषज्ञ बन गए है। अब वर्तमान में दादा ज्वाला प्रसादा वर्मा एवं दादी जगमत बाई वर्मा की स्मृति में 04 जनवरी रविवार को ग्राम कोलिहा मुख्य मार्ग पर वर्मा सुपर मल्टी स्पेशलिटी दांत घर का शुभारंभ करने जा रहे है। वर्मा सुपर मल्टी स्पेशलिटी दाँतघर डिजिटल एक्स-रे मेडिकल स्टोर्स एवं पैथोलॉजी का एक साथ सेवाएं देंगे इस शुभारंभ के दिन एकदिवसीय निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर सुबह 11 बजे से शांम 5 बजे तक आयोजित रहेगी। जहाँ विशेषज्ञ डॉक्टरों में डॉ केशव साहू नेत्र रोग विशेषज्ञ विजन सेंटर रायपुर डॉ आकांक्षा साहू स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एम्स हॉस्पिटल रायपुर डॉक्टर विकास साहू डॉक्टर जीवन लाल साहू डॉक्टर तोशाम साहू डॉक्टर यमक साहू डॉ हेमंत साहू डॉक्टर विमीका साहू डॉक्टर रूद्र साहू डॉ सोनाली मालेकर डॉक्टर छाया भारती डॉक्टर दानेश्वर वर्मा द्वारा सभी प्रकार के बिमारियों की जाँच एवं निः शुल्क ईलाज किया जायेगा।







