डमरु में जिला सहकारी बैंक नहीं होने से किसान हो रहे है परेशान

क्षेत्रवासियों ने बैंक शाखा खोलने की मांग की
( रॉकी साहू ) बलौदा बाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डमरू में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक नहीं होने से किसानो को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है विदित हो कि ग्राम डमरू क्षेत्र का बड़ा गांव है। जिसकी आबादी लगभग 8 से 10 हजार के आसपास है वहीं ग्राम डमरू सोसायटी अंतर्गत ग्राम खरचा, नयापारा , मुसुवथोडी, ताराशिव, अमलकुंडा बोइरडीह भदरा, मिश्राइनडीह, एवं क्षेत्र के ही सूढ़ेला सोसायटी अंतर्गत ग्राम सूढ़ेली, धनगाँव, खपरी, खैन्दा, बेमेतरा, मुड़ियाडीह आदि। विभिन्न ग्रामो के लगभग 3 हजार से भी ज्यादा किसान अपने धान को इन समिति में बेंचते आ रहे हैं।
समर्थन मूल्य में धान बेचने पश्चात डमरू क्षेत्र के इन किसानों को बेची हुई धान के अपने स्वयं के राशि प्राप्त करने हेतु 17 से 30 किमी दूरी तय कर मजबूरी वस बलौदा बाजार जिला मुख्यालय के जिला सहकारी बैंक जाना पड़ता है जहां उन्हें अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किसान दूरी तय कर बैंक पहुंचते हैं जहाँ अत्यधिक भीड़भाड़ होने के कारण कई बार किसानों को उसी दिन उन्हें पैसा नहीं मिल पाता एवं सुबह से देर रात्रि तक पैसा प्राप्त करने हेतु अन्य विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार किसानो को पैसा लेकर घर वापसी आते समय लूटपाट का शिकार होना पड़ता है पैसा रखने के कारण भय के वातावरण में किसान आवागमन करते हैं। ज्ञात हो कि डमरू क्षेत्र में लगभग 3500 हेक्टेयर जमीन किसानों के हैं।
डमरू सहकारी समिति से मिली जानकारी के अनुसार प्रति वर्ष ग्राम डमरू समिति में लगभग 20 करोड़ रुपए से अधिक एवं सूढ़ेला सोसायटी में 10 करोड़ कुल लगभग 30 करोड रुपए के आसपास धान की खरीदी की जाती है जिसके आहरण हेतु किसानो को लंबी दूरी तय कर बलौदा बाजार जाना पड़ता है।
वहीं डमरू क्षेत्र के किसान रामलाल साहू,जितेंद्र सिंह पैकरा, पुन्नालाल साहू, नंदकुमार साहू, देशराम साहू, मनोज बंजारे, नीलेश कश्यप, रामेश्वर साहू, दिनेश कश्यप, ग्राम ताराशिव -कलीराम पटेल, जनसिंह पटेल, द्वाशराम पटेल, हरदेव पैकरा, दाऊलाल पैकरा, महेत्तर पैकरा, सत्रुहन पटेल, मनी पटेल, ग्राम -अमलकुंडा सरपंच रामकल्याण देवदास, कामता प्रसाद पटेल, साधराम ध्रुव, जयराम ध्रुव, सुखराम निषाद, भदरा सरपंच रोहित निषाद, नयापारा – राजेन्द्र जायसवाल, कलीराम विश्वकर्मा आदि क्षेत्र के किसानों ने शासन प्रशासन से ग्राम डमरू में जिला सहकारी बैंक शाखा खोलने की मांग की है







