दतान में साहू समाज भवन निर्माण को मिली स्वीकृति की अनुशंसा

समाजजनों ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव और धन्नू साहू का जताया आभार
( डोमार साहू गिधपुरी ) दतान में साहू समाज भवन निर्माण की वर्षों पुरानी मांग को लेकर समाजजनों को बड़ी सफलता मिली है। हाल ही में रायपुर स्थित निवास पर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव से मुलाकात कर ग्रामीण साहू समाज दतान के प्रतिनिधिमंडल ने भवन निर्माण की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की थी।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष धन्नू साहू, ग्रामीण सचिव श्री विजय साहू और डायमंड सहित अन्य समाजसेवी शामिल थे। उन्होंने उपमुख्यमंत्री से दतान में भवन निर्माण हेतु प्रशासनिक कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की थी।
यह मांग तब और मजबूत हुई जब प्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री को यह स्मरण कराया कि दतान में आयोजित आदर्श विवाह कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंच से साहू भवन निर्माण का सार्वजनिक आश्वासन दिया था।
प्रतिनिधिमंडल की मांग को गंभीरता से लेते हुए उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने तत्काल जिलाधीश को फोन कर आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए। अब कलेक्टर कार्यालय से साहू समाज भवन निर्माण के लिए औपचारिक अनुशंसा भी कर दी गई है, जिससे इस कार्य की स्वीकृति का रास्ता साफ हो गया है।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर समाजजनों में हर्ष और उत्साह का माहौल है। ग्रामीण साहू समाज दतान सहित समूचे समाज ने उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव और प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री धन्नू साहू के प्रति हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त किया है जिसमे जनपद सदस्य प्रतिनिधि नीलकंमल साहू, केशव साहू, हेमकुमार साहू, हेमंत साहू,अध्यक्ष पूरन साहू, पुश राम साहू, केजू राम साहू, डायमंड साहू, मानसिंग साहू, रामलाल साहू सहित ग्रामीणों के आभार प्रकट किया.।