पलारी
पत्रकारों ने गंदगी देखी तो खुद झाड़ू उठा के सफाई किया
नगर पंचायत पलारी के सामने बने डॉ भीमराव अंबेडकर जी के मूर्ति चबूतरे पर बहुत ही गंदगी देखी जहा यह साबित होता है कि यह पर नगर पंचायत के कर्मचारी सफाई में ध्यान नही देते उसको देख कर पत्रकारों ने हाथ मे झाड़ू लेकर सफाई किये और साथ ही लोगो को भी सफाई के लिए अपील किये इस अवसर पर प्रेस क्लब पलारी के अध्यक्ष रज्जाक खान, उपाध्यक्ष केशव साहू, यमलोक साहू, हेमकुमार साहू, नीलकमल आजाद, महेश ढिढि, तोमन साहू, परमेश्वर साहू, पिलेन्द्र वर्मा, संजू साहू उपस्थित रहे।