पलारी

विकलांग को नहीं मिल रहा ट्राई साइकिल और आवास, सुध लेने वाला कोई नहीं

2 महीने पहले ट्राई साइकिल के लिए दिया आवेदन मिला सिर्फ आश्वासन

केशव साहू। घोटिया (पलारी)।
बलौदाबाजार जिले से 23 किमी दूरी पर स्थित नगर पंचायत रोहांसी में अपने दोनों पैरों से विकलांग एक व्यक्ति का जीवन यापन मुश्किल हो गया है। शासन- प्रशासन की योजना के तहत मिली एक ट्राइसिकल खराब हुए 3 साल हो गए है। लेकिन आज तक उन्हें नया ट्राई साइकिल नहीं मिल पाया है।

दरअसल नगर पंचायत रोहांसी निवासी झाड़ू राम यदु जो दोनों पैरों से विकलांग है। उन्हें शासन के द्वारा जीवन यापन के लिए एक ट्राई साइकिल मिली थी जो 3 साल से खराब है। 2 महीने पहले उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष के पास नये ट्राई साइकिल प्रदान करने आवेदन दिया था जिसके बाद पंचायत से उन्हें एक सप्ताह के भीतर ट्राई साइकिल मिल जाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अब तक उन्हें ट्राई साइकिल नहीं मिल पाया है। ठेले या कहीं अन्य जगह जाने के लिए बच्चों के द्वारा उनको ट्राई साइकिल को धक्का मरवाना पड़ता है तब जाकर वे कहीं पहुंच पाते हैं।

घर का एकमात्र सहारा विकलांग झाड़ू राम, परिवार अक्षम

विकलांग झाड़ू राम यदु ने बताया कि वे एक छोटे से पान ठेले के माध्यम से वो अपने परिवार का पालन कर रहे हैं। ग़रीबी की वजह से जीवन यापन करने में उन्हें बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता बुजुर्ग हो गये है, पत्नी दिमाग से कमजोर है तो भाई भी शारीरिक रूप से कमजोर है। एकमात्र झाड़ू राम ही विकलांग होने के बावजूद घर का सहारा बने हुए हैं।

आवास योजना का नहीं मिल पाया है लाभ

झाड़ू राम यदु का मिटटी का घर फूट चुका है। इस बीच वे ठंड, बरसात और धूप में टूटी हुई झोपड़ी वाले घर में गुजारा कर रहे हैं। उनकी समस्या बहुत गंभीर है लेकिन इस विकलांग का सुध लेने वाला कोई नहीं है। उन्होंने बताया कि पहले 35 किलो चावल शासन द्वारा दिया जा रहा था लेकिन वो भी 10 किलो ही मिल रहा है। इस तरह आवास, ट्राई साइकिल और ग़रीबी उनके सामने चुनौती के रूप में खड़ी हो गई है।

मांग किये लेकिन मिला सिर्फ आश्वासन

विकलांग झाड़ू राम अपनी मांग को लेकर पंचायत में कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन पंचायत उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दे रहा है। इन सभी के लापरवाही के बीच बेचारे विकलांग को नर्क की तरह जिंदगी गुजारनी पड़ रही है। इस संबंध में नगर पंचायत रोहांसी अध्यक्ष किरण बघेल से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

मामले की जानकारी नहीं, जांच कर समस्या का प्राथमिकता से समाधान करेंगे – श्रीवास्तव जी, सीएमओ रोहांसी

नगर पंचायत रोहांसी के नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीवास्तव जी ने कहा कि इस मामले की जानकारी उनके संज्ञान में अभी तक नहीं आया है। आवास, ट्राई साइकिल और अन्य उनकी समस्या का जल्द ही प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाएगा।

जल्द ही समाधान करेंगे – नंदेश्वर साहू नगर पंचायत उपाध्यक्ष

नगर पंचायत रोहांसी के उपाध्यक्ष नंदेश्वर साहू ने बताया की उनकी समस्या गंभीर है और मांग जायज है। नगर पंचायत रोहांसी द्वारा जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान के लिए कोशिश की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button