सरकारी स्कूल की होनहार छात्रा दीपिका साहू ने 10वीं बोर्ड में 94% अंक लाकर बढ़ाया गाँव का मान

( डोमार साहू ) – पलारी विकासखंड के ग्राम साराडीह की छात्रा दीपिका साहू ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 94% अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया है। दीपिका की इस उपलब्धि से पूरे गाँव में खुशी की लहर दौड़ गई है।
दीपिका ने यह सफलता सरकारी विद्यालय – RIMS हाई स्कूल, साराडीह में अध्ययन करते हुए हासिल की है। ग्रामीण क्षेत्र और सीमित संसाधनों के बावजूद दीपिका ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन के दम पर यह बेहतरीन परिणाम प्राप्त किया।
दीपिका, ग्राम साराडीह निवासी श्री डोमार साहू की पुत्री हैं। उनके पिता एक मेहनतकश किसान हैं, जिन्होंने कठिनाइयों के बावजूद अपनी बेटी की पढ़ाई में कभी कमी नहीं आने दी।
दीपिका की इस उपलब्धि पर स्कूल के शिक्षकों, परिजनों और गाँव के लोगों ने हर्ष जताते हुए उन्हें बधाइयाँ दी हैं। उन्होंने कहा कि दीपिका जैसी छात्राएँ समाज में सकारात्मक परिवर्तन की प्रेरणा हैं।
दीपिका ने कहा यह सफलता मेरे माता-पिता, शिक्षकों का आशीर्वाद परिणाम है। मैं आगे भी मेहनत करती रहूँगी और अपने गाँव तथा स्कूल का नाम रोशन करूँगी।