पलारी
विधायक संदीप साहू डोंगर देवी माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिए

( डोमार साहू गिधपुरी ) नवरात्र के पावन पर्व पर कसडोल विधायक संदीप साहू सोमवार को गिधपुरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलपुरी में नदी के किनारे स्थित मां डोंगर देवी माता के दर्शन करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिए व क्षेत्र वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की !

इस अवसर पर पलारी तहसील साहू संघ अध्यक्ष रोहित साहू गीत पूरी सरपंच नोहर गोस्वामी, लटेरा सरपंच रवि बंजारे, सेवाराम निषाद, रूपेंद्र नायक ,ईश्वर दास वैष्णव ,ओम प्रकाश पटेल, ईश्वर निषाद ,लखन यादव ,राम सिंह ध्रुव, चेतन ध्रुव ,मनोहन ध्रुव ,नकुल दास मानिकपुरी ,रिखी राम ध्रुव, मुख्य पुजारी जयप्रकाश वैष्णव ,मोहनलाल साहू ,आनंद राम ध्रुव, भारत निषाद ज्ञान सिंह ,तारकेश्वर पटेल, राजकुमार ध्रुव, श्रवण साहू सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे