पलारी

शिक्षा केवल डिग्री के लिए नहीं बल्कि व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक – मंत्री टंकराम वर्मा

मंत्री टंकराम ने नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर कराया दीक्षारंभ

घोटिया (पलारी)। नवीन शासकीय महाविद्यालय वटगन में सोमवार को दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र का पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मंत्री टंकराम वर्मा सहित अतिथियों ने नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री टंकराम वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि दीक्षारंभ की परंपरा प्राचीन कालीन गुरु परंपरा है जिसे पुनः प्रकाश में लाने का काम भाजपा की विष्णुदेव सरकार ने किया है।शिक्षा केवल डिग्री और नौकरी के लिए नहीं अपितु व्यक्ति के सर्वांगीण विकास, अच्छे व्यक्तित्व के लिए आवश्यक है जिसके लिए भारत सरकार की नई शिक्षा नीति जिसे अब तक कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में लागू नहीं होने दिया उसे विष्णुदेव सरकार लागू करने जा रही है। सदैव अच्छे लोगों और अपने से बड़े तजुर्बे वाले लोगों से संगति करना चाहिए, जिससे उनसे निरंतर सीखने को मिले साथ ही सफलता और कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो। उन्होंने आगे सुकरात और उनके शिष्य की कहानी बताते हुए अपने लक्ष्य के प्रति शत प्रतिशत लगन से कार्य करने की बात कही।

अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में रोजगारोन्मुखी शैक्षणिक गतिविधियों को शामिल किया गया है।मन में कुछ कर गुजरने की ललक हो, दृढ़ संकल्प हो तो आदमी जीवन में कुछ भी हासिल कर सकता है। बस उसे एक सही दिशा का चुनाव कर बिना रुके, बिना थके अपनी राह पर तब तक आगे बढ़ते रहना चाहिए, जब तक मनचाही मंजिल पर वह पहुंच न जाए।

पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर योगेश चन्द्राकर ने नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोगों के लिए महाविद्यालय में प्रवेश जीवन की नई शुरुआत है,जहाँ विद्यार्थी अपने भविष्य की नींव तैयार करते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम में अलग-अलग विषयों से अवगत होंगे निश्चित रूप से भविष्य में हमारी शिक्षा नीति विश्व स्तर पर नई पहचान बनायेगी । उन्होंने छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ते रहने एवं संयमित जीवन जीने की बात कही।

इस अवसर पर डॉ. सनम जांगड़े, डॉ. अजय राव, धनीराम धीवर, तेजराम वर्मा, महेंद्र साहू, यशवर्धन वर्मा, कुमारी बाई वर्मा, उमेश यदु सहित भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button