माँ डोंगर देवी मंदिर में नवरात्र पर 989 ज्योत प्रज्वलित, दूर-दूर से उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

( संवाददाता डोमार साहू ) बलौदा बाज़ार जिला अंतर्गत पलारी विकासखंड क्षेत्र के गिधपुरी मलपूरी मे स्थित माँ डोंगर देवी मंदिर मे इस वर्ष नवरात्र पर 989 आस्था के ज्योत प्रज्वलित हैं।
माँ डोंगर देवी के दिव्य दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर परिसर में जुट रहे हैं नवरात्र के पर्व पर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक भजन कीर्तन का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है। भक्तजन माँ के दर्शन कर सुख, समृद्धि और शांति की कामना कर रहे हैं। मंदिर परिसर में भक्ति और आस्था का अद्भुत माहौल देखने को मिल रहा है।
मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार, इस बार नवरात्र पर ज्योत प्रज्वलन की संख्या कुल 989 है वही मंदिर परिसर को सजाया गया है और माता की भव्य प्रतिमा को विशेष रूप से श्रृंगार किया जा रहा है।
श्रद्धालुगण मंदिर पहुंच कर माँ डोंगर देवी के दर्शन कर अपने मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना कर रहे है भक्ति संगीत और माँ के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा है।