साहू समाज ने आतंकी हमले में मृतकों को दी श्रद्धांजलि

संवादाता डोमार साहू
पलारी – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए साहू समाज भवानीपुर परिक्षेत्र ने एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा के दौरान मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
सभा को संबोधित करते हुए भवानीपुर परिक्षेत्र साहू संघ के अध्यक्ष मनहरण साहू ने आतंकवादियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए एक कलंक है। निर्दोष नागरिकों पर हमला करके आतंकवादी यह समझते हैं कि वे देश की एकता और अखंडता को कमजोर कर सकते हैं, लेकिन पूरा भारत एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है। देश के वीर नागरिकों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। सरकार मृतकों के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए कड़े कदम उठाएगी। हम सभी उनके दुख में भागीदार हैं और प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर पीड़ित परिवारों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।