अवैध रेत ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली से कूचलाकर 8 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत


( डोमार साहू पलारी ) अवैध रेत ले जा रहे ट्रैक्टर से कूचलाकर एक 8 वर्षीय बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई यह भयानक दुर्घटना पलारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरी का है मिली जानकारी के अनुसार पलारी क्षेत्र के ग्राम मुडियाडी से अवैध रेट लोड करके ट्रैक्टर जा रहा था कि अचानक ग्राम खैरी मैं दुर्घटना हो गया जिससे 8 वर्षीय बालक कार्तिक घृतलहरे की ट्रैक्टर की ट्राली में कुचला जाने के कारण मौत हो गया है

दुर्घटना को लेकर मृतक बच्चे के परिजनों ने खनिज और वन विभाग को मौके पर बुलाने की मांग कर रहें है, साथ ही कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन का प्रदर्शन जारी है, और शव को उठाने नही दिया जा रहा है।
वही पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है, और पलारी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाइस देने में जुटी है, पूरा मामला पलारी थाने के ग्राम खैरी का बताया जा रहा है। इधर घटना के बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गए हैं। वही मुड़ियाडीह रेत घाट को स्थानीय पंचायत और गांव के कुछ युवक चला रहे है जो अवैध रूप से रेत निकालकर उसे बेच रहे हैं। ग्रामीण इस गतिविधि के कारण हो रही घटनाओं से काफी नाराज हैं और प्रशासन से इस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इधर अवैध रेत से लदी ट्रैक्टर से मौत पर खनिज विभाग के ऊपर सवालिया निशान लग रहा है, हमेशा खानापूर्ति की कार्रवाई का आरोप लगने वाला यह विभाग केवल कुछ पैसो के खातिर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है, तभी तो आज अवैध रेत के परिवहन से एक 8 वर्षीय मासूम को अपने जिदंगी खोना पड़ा। उल्लेखनीय है कि अवैध रेत खनन के कारण न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान हो रहा है बल्कि इस प्रकार की घटनाएं लोगों की जान को भी जोखिम में डाल रही हैं। इस मामले में प्रशासन की भूमिका और कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात कर रही है