कसडोल विधायक संदीप साहू के जन्मदिवस पर गोंडा में ग्रामीण साहू समाज ने किया वृक्षारोपण

गिद्धपुरी – कसडोल विधायक श्री संदीप साहू के जन्मदिवस के पावन अवसर पर ग्रामीण साहू समाज गोंडा द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम साहू समाज साहू पारा भवन प्रांगण में अत्यंत उत्साह और प्रेरणा के साथ संपन्न हुआ।
समाज के सदस्यों ने इसे विधायक संदीप साहू जी के प्रति सम्मान और स्नेह के रूप में मनाया तथा पर्यावरण बचाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में इसे आगे बढ़ाया। वृक्षारोपण कर समाजजनों ने न सिर्फ जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी, बल्कि भविष्य के लिए हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में भी योगदान दिया।
इस अवसर पर ग्रामीण साहू समाज गोंडा के अध्यक्ष श्री हरीराम साहू, पूर्व अध्यक्ष श्री हेमलाल साहू, पूर्व सचिव श्री संतोष साहू, श्री शिवकुमार साहू, कुलेश्वर साहू, फूलचंद साहू (अध्यक्ष, जय मां कर्मा स्वयंसेवी संस्था), श्री नोहर वर्मा (उपसरपंच), तूकेश्वर साहू, जयप्रकाश साहू, देवलाल साहू, धीरज साहू, किशुन साहू, चंद्रकांत साहू, गुलशन साहू, लॉरेंस साहू समेत समाज के अनेक लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
सभी ने एक स्वर में कहा कि यह कार्य केवल जन्मदिवस मनाने की परंपरा नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सतत प्रेरणा है।