पलारी

झीरम घाटी हमले की 12 वी बरसी पर कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि

( डोमार साहू ) – ब्लाक कांग्रेस कमेटी पलारी के अध्यक्ष सुनील कुर्रे के नेतृत्व में 25 मई 2013 की एक ऐसी घटना हुई जिसमें न सिर्फ छत्तीसगढ़ को बल्कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया था आज वही दिन है जिसमें कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाकर कायराना हरकत किया था इस हमले में नक्सलियों ने 33 लोगों की निर्मम हत्या कर दिया था झीरम कांड देश की सबसे बड़ी खूनी वारदातों में से एक है उस वक्त हमारे कई दिग्गज नेताओं ने परिवर्तन यात्रा कर रहे थे जिसमें नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई नेताओं को मार गिराया था जिसमें पार्टी प्रमुख नंदकुमार पटेल,महेंद्र कर्मा,विद्याचरण शुक्ल, उदय मुदलियार,दिनेश पटेल ,अभिषेक गोलछा, मो. अल्लानूर, भागीरथी नाग, मनोज जोशी, राजकुमार, गनपत नाग सदा सिंह नाग ,गोपी माधवानी, योगेन्द्र शर्मा, जैसे नेताओं ने देश व कांग्रेस पार्टी के लिए अपनी जान को दांव पर लगाकर शहीद हो गए जिन्हें कांग्रेस के एक एक कार्यकर्ता सदैव याद करेगी कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसके कार्यकर्ताओं में जोश और देशभक्त का जूनून रहता है तभी को शहीद का दर्जा सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के नेताओं का नाम सबसे प्रमुख है जो पार्टी के साथ रहकर देश हित में हमेशा एक भारतीय सेना की भांति कार्य करती है जिसे आज हम सब मिलकर हमारे शहीद नेताओं को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुर्रे ने शहीदों के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी उक्त कार्यक्रम में खिलेंन्द्र वर्मा पूर्व जनपद अध्यक्ष, नंदेश्वर साहू नगर पंचायत अध्यक्ष रोहांसी, उपाध्यक्ष पितांबर साहू, रवि बंजारे सदस्य जिपं ,संतोष देवांगन, मनीष चन्द्राकार, केदार वर्मा ,नेमसिंग बांधे, राजकुमार साहू, बिसन रजक, रज्जाक खान, शेरखान (रज्जू) ,घनश्याम वर्मा, रुद्रदेव कश्यप ,गिरधारी चन्द्राकार, केजराम रावत, महेश बारले, महेश ढीढी ,इंन्द्र वर्मा, मेघनाथ यादव, बसंत जांगड़े, जितेन्द्र कन्नौजे ,रामनिवास साहू, व कार्यकर्ताओं ने शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button