राजेश्री महंत रामसुन्दर दास को प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष धन्नू साहू ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, लिया आशीर्वाद

( डोमार साहू गिधपुरी ) छत्तीसगढ़ की आध्यात्मिक एवं धार्मिक परंपराओं के सशक्त स्तंभ, राजेश्री महंत रामसुन्दर दास जी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष धन्नू साहू ने रायपुर स्थित दुग्धधारी मठ पहुंचकर उन्हें सादर बधाई दी। धन्नू साहू ने महंत जी के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
इस अवसर पर धन्नू साहू ने कहा कि राजेश्री महंत रामसुन्दर दास न केवल धार्मिक जगत के सम्माननीय संत हैं, बल्कि समाज में आध्यात्मिक चेतना, सांस्कृतिक मूल्यों और नैतिकता को जीवित रखने का कार्य भी कर रहे हैं। उनका जीवन अनुकरणीय है और वर्तमान समय में युवाओं के लिए एक आदर्श मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहा है।
मठ में आयोजित इस मुलाकात के दौरान सौहार्द्रपूर्ण वातावरण देखने को मिला, जहां धर्म, संस्कृति और समाजसेवा पर भी गहन चर्चा हुई। धन्नू साहू ने आगे कहा कि ऐसे संतों का आशीर्वाद जनसेवा की दिशा में ऊर्जा और प्रेरणा देता है।
जन्मदिवस के इस विशेष अवसर पर दुग्धधारी मठ में श्रद्धालुओं और अनुयायियों की उपस्थिति भी देखने को मिली, जिन्होंने महंत रामसुन्दर दास जी के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान प्रकट किया।