कौड़िया सरपंच ने कलेक्टर को समस्याओं से कराया अवगत

( डोमार साहू ) – जिले में सुशासन को मजबूत करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सुशासन तिहार अभियान के तहत सोमवार को कुसमी में आयोजित समाधान शिविर में कौड़िया ग्राम पंचायत के सरपंच प्रदीप वर्मा ने अपने ग्राम की वर्षों से लंबित समस्याओं को मजबूती से कलेक्टर दीपक सोनी के समक्ष रखा। उनके प्रयासों की ग्रामीणों ने खुले दिल से सराहना की।
सरपंच वर्मा ने कहा कि ग्राम कौड़िया में बुनियादी सुविधाओं का अभाव ग्रामवासियों को लंबे समय से परेशान कर रहा है। उन्होंने सड़क निर्माण, पेयजल की गंभीर किल्लत, सिंचाईं की व्यवस्था और विद्युत आपूर्ति की अनियमितता जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। वर्मा ने कलेक्टर से आग्रह किया कि इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण कर ग्राम के समग्र विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।
कलेक्टर दीपक सोनी ने समाधान शिविर में सभी प्रस्तुत समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि ग्रामीण अंचलों तक योजनाओं का समुचित लाभ पहुंचे और जनता की सक्रिय भागीदारी से शासन अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बने।
शिविर में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने भी अपनी-अपनी समस्याएं व सुझाव अधिकारियों के समक्ष रखे। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि शासन आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा।
सरपंच के प्रयासों की ग्रामीणों ने की सराहना
इस अवसर पर ग्रामीणों ने सरपंच प्रदीप वर्मा के प्रयासों की खुलकर प्रशंसा की और कहा कि वे ग्राम की आवाज़ को सही मंच पर पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। सरपंच वर्मा ने शिविर में भाग लेकर न केवल समस्याएं उठाईं, बल्कि ग्राम विकास के प्रति अपनी गंभीरता और प्रतिबद्धता भी दर्शाई।