कबीर साहेब दिव्य ज्ञान ज्योति आश्रम के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक संदीप साहू


( राकी साहू ) कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनारदेवरी (पलारी) में शुक्रवार को सतगुरू कबीर साहेब दिव्य ज्ञान ज्योति आश्रम के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था, जिसमे कसडोल विधायक संदीप साहू शामिल हुए उन्होंने सद्गुरु कबीर साहेब के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया और उपस्थित जनों से कहा कि अत्यंत हर्ष का समय है कि आज मुझे कबीर साहेब दिव्य ज्ञान ज्योति आश्रम के उद्घाटन कार्यक्रम में आने का सौभाग्य मिला।


हम सभी को कबीर साहेब के बताए मार्ग पर चल कर उनके विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहिए उनके बताएं मार्ग पर चलने से सदैव अपने जीवन में खुशहाली उत्पन्न होती है और विभिन्न बाधाए दूर होती है। पश्चात विधायक संदीप साहू ने उपस्थित गुरुजनों को प्रणाम कर उनसे आशीर्वाद लिया इस अवसर पर विभिन्न जगहों से बड़ी संख्या में पंथ के सम्मानित महंत, संत एवं अनेक कबीर पंथी, कबीर धर्मावलंबी पहुंचे थे।