पलारी
महाजन गन्ना जूस सेंटर व राज मेडिकल स्टोर्स के शुभारंभ अवसर में पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष गोपी साहू

( डोमार साहू ) नगर पंचायत पलारी के दतान रोड स्थित महाजन कॉम्प्लेक्स में दो नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ हुआ जिसमे विगत दिनों महाजन गन्ना जूस सेंटर संचालक संतोष देवांगन एवम राज मेडिकल स्टोर्स संचालक राज साहू के नवीन प्रतिष्ठान में नगर पंचायत पलारी के अध्यक्ष गोपी साहू अतिथि के रूप में पहुंचकर दोनो संचालकों को नए व्यापार की बधाई शुभकामनाएं दिए।

और कहा की बस्ती में दुकान खुलने से यहां से गुजरने वाले राहगीरों को यहां उपलब्ध सामग्रियों का लाभ मिलेगा। शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता विपिन बिहारी वर्मा नगर पंचायत उपाध्यक्ष पिंटू वर्मा पूर्व एल्डरमैन झड़ीराम कन्नोजे ऋषि साहू संतोष महाजन गन्ना जूस सेंटर के संचालक संतोष देवांगन राज साहू हितेश देवांगन भोलू बंजारे उपस्थित रहे!