दीपांशु फैंसी का विधायक संदीप साहू ने किया शुभारंभ

( डोमार साहू गीधपुरी ) कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भरूवाडीह में बुधवार को छत्तीसगढ़ साहू संघ रायपुर संभाग के उपाध्यक्ष डोमार साहू के नवीन प्रतिष्ठान दीपांशु फैंसी एण्ड जनरल स्टोर्स का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कसडोल विधायक संदीप साहू ने फीता काटकर दुकान का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक साहू ने डोमार साहू को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में व्यापार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जब तक व्यापार में प्रगति नहीं होगी, तब तक क्षेत्र का समग्र विकास संभव नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा व्यापार को बढ़ावा देने के लिए लगातार योजनाएं संचालित कर रही है, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आर्थिक विकास को गति मिल रही है।
उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष धन्नू साहू, केशव साहू, परमेश्वर साहू, संजू साहू, मैकू साहू, जीवरखान साहू, माखन साहू, गानंद साहू, खेमलाल साहू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।










