नवसृजन पब्लिक स्कूल समोंदा पीटीएम आयोजित

( डोमार साहू गिधपुरी )- नवसृजन पब्लिक स्कूल समोंदा में विद्यार्थियों अभिभावकों के बीच पीटीएम कार्यक्रम हुआ। वहां के प्रिंसीपल हीराराम साहू ने बताया कि -पिता और शिक्षकों के बीच होने वाली बैठक को पेरेंट्स-टीचर मीटिंग (PTM) या अभिभावक-शिक्षक बैठक कहते हैं. इस बैठक में बच्चे की प्रगति और सीखने के बारे में बातचीत होती है. इस बैठक का मकसद, माता-पिता और शिक्षक के बीच मिलकर काम करना होता है, ताकि बच्चे के विकास में मदद मिल सके.
PTM के बारे में कुछ और बातें:
यह बैठक स्कूल में नियमित रूप से आयोजित की जाती है या फिर बच्चे के शिक्षक, स्कूल वर्ष के दौरान किसी और समय बैठक के लिए संपर्क किया जा सकता
इस बैठक में, शिक्षक अभिभावकों को बच्चे के प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हैं और सीखने के लिए रणनीतियां बताते हैं.
अभिभावक अपने बच्चे की शिक्षा से जुड़ी चिंताओं या सवालों को साझा कर सकते हैं.
इस बैठक में, माता-पिता और शिक्षक छात्र की प्रगति और विकास के बारे में चर्चा करके अपने मूल्यों और लक्ष्यों को संरेखित करते हैं.
PTM से माता-पिता को बच्चे की शिक्षा के बारे में जानकारी मिलती है, जिससे वे घर पर भी बच्चे की शिक्षा में मदद कर पाते हैं. PTM से अभिभावकों और शिक्षकों के बीच विश्वास और भरोसा बढ़ता है.
PTM से स्कूल में सामुदायिक भावना बढ़ती है.
अभिभावक-शिक्षक बैठक स्कूली शिक्षा में महत्वपूर्ण घटक है क्योंकि अभिभावकों को शिक्षकों से जुड़ने और अपने बच्चे की शैक्षणिक प्रगति के बारे में चर्चा करने तथा अपने बच्चे की सीखने की क्षमता का समर्थन करने के लिए रणनीति विकसित करने का अवसर मिलता है। इस मीटिंग में स्कूल के सभी टीचर एवं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक शामिल रहे।