सामूहिक आदर्श विवाह की तैयारी में जुटा साहू समाज

डोमार साहू गिधपुरी – तहसील साहू संघ पलारी, भवानीपुर, दतान, रोहांसी परिक्षेत्र एवं नगर साहू संघ पलारी के संयुक्त तत्वावधान में 10 मार्च को ग्राम भवानीपुर में आयोजित होने वाले सामूहिक आदर्श विवाह की तैयारियाँ जोरों पर हैं।
कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई के लिए ग्रामीण साहू समाज भवानीपुर ने सार्वजनिक रूप से स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें समाज के प्रत्येक सदस्य ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। कार्यक्रम स्थल को सुव्यवस्थित करने के लिए जेसीबी मशीन की सहायता से मिट्टी समतलीकरण का कार्य भी किया गया।
सामूहिक आदर्श विवाह के सफल आयोजन को लेकर पूरे साहू समाज में उत्साह का माहौल है। समाज के वरिष्ठजन एवं युवा वर्ग सभी तैयारियों में जुटे हुए हैं। सामाजिक पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को भव्य एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की है।
इस अवसर पर ग्रामीण अध्यक्ष सीताराम साहू, उपाध्यक्ष चूडामणी साहू, सचिव नारायण साहू, मीडिया प्रभारी संजू साहू, मुखीराम साहू, काशीराम साहू, सेवकराम साहू, तेजराम साहू, सोनसाय साहू, दुखितराम साहू धनेश्वर साहू, संतोष साहू, दादूराम साहू, ढालेंद्र साहू, खेलन साहू उपस्थित रहे।