हेमंत पटेल ने संभाली कमान कानून-व्यवस्था और जनता की सुरक्षा को बताया प्राथमिकता

गिधपुरी – पलारी थाना के नवनियुक्त थाना प्रभारी हेमंत पटेल ने हाल ही में पदभार ग्रहण किया। उनके आगमन पर थाना परिसर में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों द्वारा स्वागत किया गया। सभी ने उन्हें पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं और बधाई दी।
पदभार ग्रहण करने के उपरांत श्री पटेल ने स्थानीय पत्रकारों से सौहार्दपूर्ण बातचीत की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, अपराधों पर नियंत्रण पाना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध के किसी भी प्रकार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पटेल ने कहा कि चोरी, डकैती जैसे गंभीर अपराधों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, वहीं महिलाओं की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने मीडिया को जनता और पुलिस के बीच की एक मजबूत कड़ी बताया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस मीडिया को समय पर सटीक जानकारी उपलब्ध कराएगी, ताकि जनता तक सही सूचना पहुंचे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखी जाएगी। थाना प्रभारी हेमंत पटेल ने आम नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही पुलिस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर सकती है। उन्होंने विश्वास जताया कि क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाया जाएगा।