पलारी
भरूवाडीह साहू समाज द्वारा मनाई गई राजिम माता जयंती

( डोमार साहू गिधपुरी ) – राजिम त्रिवेणी संगम में गत 7 जनवरी से प्रारंभ हुई माता राजिम की जयंती समारोह अब तक गाँव-गाँव में बड़ी ही धूमधाम से मनाते आ रहे है। इसी कड़ी में ग्राम भरूवाडीह साहू समाज द्वारा आज भव्य रूप से माता राजिम जी की जयंती समारोह आयोजित किया गया। जिसमे साहू समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों का उपस्थित देखने मिला आज संपन्न इस आयोजन में प्रमुख रूप से घना राम साहू, बिरेंद्र साहू, संतोष साहू टिकेश्वर साहू, टीकम साहू, तेजराम साहू, देव साहू, राजकुमार साहू, गेंद राम साहू, चेतन साहू, श्याम साहू, चांद साहू, सेवा साहू, युवक साहू, रोमन साहू, नारायण साहू, कामदेव साहू, भागवत साहू मौजूद रहे।