पलारी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री का पुतला दहन किया

( डोमार साहू गिधपुरी ) संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 18 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा राज्यसभा में संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर के संदर्भ में दिए गए एक बयान की घोर निंदा करते हुए पलारी के साईं मंदिर के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने नारे बाजी करते हुए देश के गृह मंत्री का का पुतला दहन किया।

जिसमें मुख्य रूप से सुनील कुर्रे अध्यक्ष, संतोष देवांगन, गुलाब यदु, नैमू नारायण धृतलहरे, श्याम लाल पटेल, शिवराम सेन, लेखराम गनहरे, राम ध्रुव, मनहरण शर्मा, सोनसाय निषाद, सुमीत तिवारी, कांशी धृतलहरे, डोमार साहू, ध्वजा राम बघेल, यमलोक साहू, मोहर सिंह चतुर्वेदी, भागवत खुटे, तामेश्वर साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।