पलारी

दतान के पंच दिवसीय रामायण कार्यक्रम में धन्नू साहू हुई शामिल

(डोमार साहू गीधपुरी) – दतान के रनबौर चौक में चल रहे पंच दिवसीय रामायण पाठ के विशेष अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ, श्री धन्नू साहू (रेंगाडीह वाले) का आगमन हुआ। आयोजन समिति द्वारा उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। श्रीफल एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए धन्नू साहू ने कहा हमारी सनातन संस्कृति की आत्मा रामायण जैसे ग्रंथों में बसती है। यह ग्रंथ केवल धार्मिक कथा नहीं, बल्कि जीवन के प्रत्येक पहलू में मार्गदर्शन देने वाला अमूल्य ग्रंथ है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का चरित्र आज के युवा वर्ग के लिए आदर्श है। उनके जीवन से हमें सत्य, सेवा, समर्पण, त्याग और धर्म के प्रति अडिग रहने की प्रेरणा मिलती है। मैं आयोजन समिति को धन्यवाद देता हूँ कि वे ऐसे आयोजनों के माध्यम से हमारे संस्कारों और परंपराओं को जीवित रख रहे हैं। समाज को एकजुट करने, युवा शक्ति को दिशा देने और सांस्कृतिक चेतना को बनाए रखने में रामायण जैसे कार्यक्रमों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।

उन्होंने आगे कहा, हमारा प्रयास है कि गाँव-गाँव, गली-गली में इस तरह के सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों को प्रोत्साहन मिले। जब युवा अपने मूल और संस्कृति से जुड़ते हैं, तभी राष्ट्र सशक्त होता है। मैं सभी ग्रामवासियों से अपील करता हूँ कि वे एकजुट होकर समाज में सकारात्मक सोच फैलाएं और युवाओं को अच्छे मार्ग पर प्रेरित करें।

कार्यक्रम में जनपद सदस्य जामवंती साहू, अध्यक्ष रामलाल साहू, नेतराम साहू, मीडिया प्रभारी केशव साहू, हेमंत साहू, नीलकमल साहू, पनमेश्वर साहू, डॉ. केजू राम साहू, जगदीश साहू, पुरन साहू, महेश बार्ले, बिसाहू राम साहू, हेमंत साहू, घनश्याम साहू, रामसिंह साहू, किसन साहू, भागी धुव, संतोष, रामकुमार साहू, ओमप्रकाश साहू, ईश्वर साहू, लाकेश सेन, गोवर्धन, मोलेश साहू, रामनाथ वर्मा, डायमंड साहू, राजेश यादव, राधे फेकर सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button