पलारी
जय माँ डोंगरदेवी मंदिर में नवरात्रि पर्व की तैयारियां जोरों से प्रारंभ

डोमार साहू गिधपुरी – जय माँ डोंगर देवी मंदिर मलपुरी (गिधपुरी) में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बासंती नवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां जोरों से प्रारंभ है वहीं मंदिर प्रांगण की साफ़ सफ़ाई रंग रोगन का कार्य जोरों से प्रारंभ हैं साथ ही भजन कीर्तन की तैयारियां भी किया जा रहा है प्रति वर्ष जय माँ डोंगर देवी माता रानी के दर्शन करने मलपुरी गिधपुरी में दूर दूर से श्रद्धालु पहुँचते हैं जहाँ पहुंचकर माता रानी के दर्शन करते हैं इस बार नवरात्रि 30 मार्च से प्रारंभ है जो 6 अप्रैल कों नवमी रहेगा वही मंदिर में किसी भी श्रद्धालुओं को ज्योति प्रज्वलित कराने हेतु 8120186120 एवं 9329055042 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं