रोहासी में अध्यक्ष नंदेश्वर साहू नें सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया

(डोमार साहू गिधपुरी) नगर पंचायत रोहासी अध्यक्ष नंदेश्वर साहू ने शपथ के बाद विकास कार्य की गति कों तेज कर दी है आज सोमवार कों नगर पंचायत अध्यक्ष नंदेश्वर साहू नें लगभग 11 लाख रुपए की लागत से बनने वाले वार्ड क्रमांक 9 में सी सी रोड निर्माण एवं सड़क निर्माण कार्य का श्रीफल तोड़ पूजा कर भूमि पूजन किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस तरह मुझे रोहासी की जनता ने भरपूर प्यार दिया में उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करूंगा और समय-समय पर नगर पंचायत रोहासी के विकास को लेकर तत्पर रहूंगा उद्घाटन के दौरान उन्होंने निर्माण संबंधित ठेकेदारों को सख्त निर्देश दिए कि यदि निर्माण के दौरान कोई लापरवाही हुई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि रोहासी परिवार हमारा अपना परिवार है समय-समय पर उनकी समस्याओं का निपटारा करना हमारा कर्तव्य हे नगर पंचायत अध्यक्ष नंदेश्वर साहू ने आगे कहा कि विकास को लेकर जो हमने जनता के साथ वादे किए थे हम उनकी ओर लगातार बढ़ रहे हैं।
इश अवसर पर नगर पंचायत रोहासी अध्यक्ष नंदेश्वर साहू, पार्षद दिनेश साहू, लखन यादव, शीतल साहू, कमलेश चतुर्वेदी, ईश्वर, चूरामन साहू, झम्मन, चंद्रिका साहू उपस्थित हुए।