पलारी

14अप्रैल को पलारी अम्बेडकर जयंती पर सद्भावना बाइक रैली

अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर सुबह पुष्पांजली पश्चात सतनाम भवन में कार्यक्रम आयोजित हैं

पलारी –संविधान निर्माता प्रथम कानून मंत्री भारत रत्न बोधिसत्व डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी के 133 जयंती के अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सुबह थाना परिसर के बस स्टैंड के पास बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा। अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग कर्मचारी अधिकारी संगठन एवं भीम आर्मी वसमाजिक संगठनों के तत्वावधान संयुक्त तत्वावधान में सुबह 11बजे बाइक रैली निकाली जाएगी।शाम को सतनाम भवन पलारी में बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह का कार्यक्रम रखा गया है जहां पर वैचारिक संगोष्ठी एवं बच्चों द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवन चरित्र पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। आयोजन समिति द्वारा सभी आगंतुको के लिए भोजन भण्डार की व्यवस्था किया गया है। कार्यक्रम चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए सादगी पूर्ण ढंग से मनाया जाएगा।इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार पलारी को डा अम्बेडकर जयंती समारोह आयोजन के संबंध में जानकारी दे दी गई है।। आयोजन समिति के सदस्यों ने अधिक से अधिक कर्मचारी अधिकारी जनप्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखों को उपस्थित होने अपील किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button