विधायक संदीप ने की महानदी में पानी छोड़ने की मांग, मंत्री ने दिया आश्वासन

बढ़ती गर्मी से जलस्तर गिरा, रबी फसल को लेकर किसान परेशान
( संवादाता डोमार साहू ) गिधपुरी कसडोल विधानसभा क्षेत्र के किसानों की रबी फसलें इस समय जलसंकट की मार झेल रही हैं। गर्मी की बढ़ती तापमान और पानी की कमी के कारण महानदी किनारे बसे गांवों के खेतों की फसलें मुरझाने लगी हैं, जिससे किसान भारी चिंता में हैं। किसानों की परेशानी को देखते हुए शुक्रवार को कसडोल के विधायक संदीप साहू ने बलौदाबाजार जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के समक्ष इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है।
विधायक संदीप साहू ने बलौदाबाजार के प्रभारी मंत्री से महानदी में पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़े जाने की मांग की। उन्होंने मंत्री को अवगत कराया कि महानदी के जलस्तर में गिरावट के कारण कई गांवों में रबी की फसलें सूखने की कगार पर हैं। खेतों को सिंचाई के लिए जरूरी पानी न मिलने के कारण किसान बेहद परेशान हैं और उनकी मेहनत पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
विधायक साहू ने आगे बताया कि महानदी क्षेत्र के दर्जनों गांवों में किसान इस बार रबी की अच्छी फसल की उम्मीद लगाए बैठे थे।