भरूवाडीह में बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई

(डोमार साहू गिधपुरी ) ग्राम भरूवाडीह में सतनाम के प्रवर्तक और समाज सुधारक परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई इस विशेष अवसर पर पूरे ग्राम में भक्ति और पूरे उत्साह का माहौल देखने को मिला भक्तों ने बाबा गुरु घासीदास की पूजा अर्चना और आरती कर उनके जीवन और शिक्षाओं को स्मरण किया पूजा अर्चना और पालो चढ़ाने की परम्परा
जयंती की मुख्य आयोजन में गुरु घासीदास जी के प्रतिमा के समक्ष विधिवत पूजा अर्चना की गई इस दौरान भक्त गणों ने पालो चढ़ाकर अपनी आस्था व्यक्त की पूजा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और श्रद्धा भाव से बाबा जी के चरणों में फूल फल और मिठाई अर्पित की इसके साथ ही विशेष आरती का आयोजन किया गया जिसमें पूरे ग्रामवासियों ने भाग लिया

इस अवसर पर नेमू धृततलहरे रूपेंद्र धृतलहरे, सुशील धृतलहरे, नेतराम नारायण, अशोक धृतलहरे, धीरज, बुधारू, हेमंत, चंद्रभूषण, विलयम, जितेंद्र, सेवा राम साहू, मैकूलाल साहू, खुबराम साहू, मंशा निषाद, खुरबहारा साहू बड़ी संख्या में समस्त गांव के लोग उपस्थित रहे।