सेवानिवृत्त शिक्षक उपेंद्र नाथ साहू ने किया भाजपा प्रवेश

घोटिया (पलारी)।
तहसील साहू भवन पलारी में बुधवार को विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, राजिम विधायक रोहित साहू, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर योगेश चन्द्राकर सहित भाजपा नेता कार्यक्रम में शामिल होकर भाजपा कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया। साथ ही भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों, मोदी की गारंटी की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक एवं समाजसेवी उपेंद्र नाथ साहू प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं भाजपा की रीति नीति विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा में प्रवेश किया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने साहू जी को पार्टी का गमछा पहनाकर उनका भाजपा में स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल पलारी अध्यक्ष नंदकुमार वर्मा, संडी मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत साहू, मिडिया प्रभारी केशव साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।