देवसुन्द्रा में कर्मा माता जयंती पर धन्नू साहू ने बिखेरी चमक, मातृशक्ति को किया सम्मानित

डोमार साहू गिधपुरी – देवसुन्द्रा में साहू समाज द्वारा रविवार 27 अप्रैल को कर्मा माता जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि जिला साहू संघ बलौदाबाजार के अध्यक्ष सुनील साहू थे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में गणपत साहू अध्यक्ष दतान परिक्षेत्र, चन्द्रप्रभा साहू जनपद सदस्य, अभिराम साहू सरपंच और युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष धन्नू साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सभा को संबोधित करते हुए धन्नू साहू ने अपने ऊर्जावान भाषण से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा, कर्मा माता ने समाज को एकता, परिश्रम और त्याग का जो संदेश दिया है, उसे अपनाकर हम हर क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं। मातृशक्ति के बिना समाज की कल्पना अधूरी है।
कार्यक्रम की सबसे खास बात रही कि धन्नू साहू ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए मातृशक्ति को 11,000 रुपये की सम्मान राशि प्रदान की। उनके इस सम्माननीय पहल का पूरे पंडाल में जोरदार स्वागत हुआ।









