ससहा में रामायण समापन समारोह में शामिल हुए धन्नू साहू

(डोमार साहू गीधपुरी) ससहा गांव में आयोजित रामायण समारोह का समापन समारोह बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष धन्नू साहू शामिल हुए इस दौरान धन्नू साहू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि रामायण जैसे धार्मिक आयोजनों से सामाजिक एकता, संस्कृति और नैतिक मूल्यों की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि रामायण केवल एक ग्रंथ नहीं बल्कि जीवन जीने की कला है, जिससे हमें सत्य, धर्म और सेवा की भावना मिलती है। धन्नू साहू ने गांव के युवाओं और बुजुर्गों द्वारा मिलकर किए गए आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहें, इसके लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गांव की तरक्की और एकता के लिए सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति ने सभी आगंतुकों और सहयोगियों का आभार प्रकट किया और भविष्य में और भी भव्य आयोजन करने का संकल्प लिया। ससहा का यह आयोजन पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।