तुलसी में हुआ माता कर्मा जयंती समारोह

पलारी- ग्राम तुलसी (सिमगा) में संत माता कर्मा जयंती का आयोजन किया गया कार्यक्रम जिला साहू समाज बलौदा बाज़ार के अध्यक्ष सुनील साहू के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुवासिमगा तहसील के ग्राम तुलसी में संत माता कर्मा की जयंती समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में संत माता कर्मा की पूजा आरती कर धूम धाम से शोभा (कलश) यात्रा निकाला गया , कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष सुनील साहू ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा की साहू समाज का संगठन ही उसकी पूंजी है और समाज के लोगो का विश्वास को कायम रखना हमारी प्राथमिकता है साथ ही साथ उन्होंने कहा की सामाजिक गतिविधियों में जो अच्छे हो उनकी चर्चा बाहर जरूर हो मगर कोई कमजोरी हो उन बातो को सिर्फ समाज के अंदर ही रखा जाए दूसरे लोगो के पास व समाज से बाहर उसकी बिल्कुल चर्चा न की जाए, क्योंकि समाज हम सबका है और इनका सम्मान और प्रतिष्ठा का ख्याल रखना भी हम सबकी जिम्मेदारी है

।इसके लिए हम सब को मिलकर एक दूसरे का सहयोग करने की जरूरत है तभी हम अपने समाज को और अधिक मजबूती प्रदान करे सकते हैसमाज में बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर भी जोर देना चाहिए। जिला अध्यक्ष ने आगे कहा माता कर्मा बाई जगन्नाथपुरी में रोज सुबह-सुबह जल्दी उठकर बिना नहाए-धोएँ श्री कृष्ण जी की भूख मिटाने के लिए खिचड़ी बनाती थी और कृष्ण जी को बाद खिलाती थी।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जीतराम साहू , विशिष्ट अतिथि किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू , सिमगा तहसील संरक्षक बाबूलाल साहू , महासचिव दिनेश साहू,उप कोषाध्याक्ष विमल साहू ,दामाखेड़ा परिक्षेत्र अध्यक्ष रामखिलावन तहसील उपाध्यक्ष पूर्व सरपंच राजेश साहू दमाखेडा परिक्षेत्र उपाध्यक्ष हेमलाल साहू , रोहासी परिक्षेत्र अध्यक्ष सीता राम साहू, छात्रावास समिति कोषाध्याक्ष देवेन्द्र साहू,सरपंच प्रतिनिधी चन्द्र मणि तिवारी,ग्रामीण अध्यक्ष रामखिलावन साहू, ग्रामीण संरक्षक रेवाराम साहू , उमेंद राम साहू , पुन्नू राम साहू , ग्रामीण सचिव भीषण साहू , रूपचंद साहू , जीवन साहू,जीवन साहू , खूबी राम साहू मथुरा साहू, मंगलू साहू ग्रामी एवं भारी संख्या में साहू समाज के लोग मौजूद रहे.