पलारी
कोसमंदी स्कूल में बच्चों को कराया गया न्यौता भोज, बच्चों की थाली में परोसा गया फल के साथ स्वादिष्ट भोजन

पलारी- पलारी विकासखंड अन्तर्गत शास. कन्या प्राथमिक शाला कोसमंदी में वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती कौशिल्या कन्नौजे ने अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को न्योता भोज कराया जिसमें खीर पूड़ीं दाल चाँवल सब्ज़ी बिस्किट केला चॉकलेट परोसा गया। न्योता भोज के लिए प्रधानपाठक ने शिक्षिका कौशिल्या कन्नौजे को धन्यवाद प्रेषित किया एवं भविष्य में इसीप्रकार आयोजन की अपेक्षा रखी।

इस अवसर पर कन्या प्राथमिक शाला की प्रधानपाठिका सीमा वर्मा,गौरी मैडम, तोमेश्वरी साहू, मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक ओसराम साहू, बीएल पटेल,आरके जलहरे,डी पीं साहू, श्रीमती आभा घृतलहरे,विद्या मंदिर से आरडी साहू, आर साहू, श्रीवास सर आदि मौजूद रहे।