योगेश धीवर बने धीवर समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष

गिधपुरी ‐ छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा के युवा प्रकोष्ठ में एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की गई है। समाज के प्रति समर्पण और सतत सक्रियता को देखते हुए योगेश धीवर गोड़ा वाले को युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह नियुक्ति पुरुषोत्तम धीवर, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ की अनुशंसा पर की गई। समाजहित में निरंतर सक्रिय रहने वाले योगेश धीवर की सेवाओं को सराहते हुए यह निर्णय लिया गया है।
नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश धीवर ने सभी वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पद उनके लिए गर्व की बात है और साथ ही समाज के प्रति जिम्मेदारी को और अधिक गंभीरता से निभाने का अवसर भी। उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं को जोड़ने, उनकी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और शिक्षा, रोजगार व सामाजिक समरसता के क्षेत्रों में ठोस कार्य योजना बनाकर कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी।
योगेश धीवर की इस नियुक्ति पर धीवर समाज के विभिन्न पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर सुरेश कुमार धीवर, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ धीवर महासभा रायपुर, रामलाल पेंडरिया, महासचिव, पवन कुमार धीवर, कोषाध्यक्ष, जगन्नाथ सरपार, पूर्व अध्यक्ष, मोतीराम फेकर, अध्यक्ष लवनराज पलारी और दिनेश धीवर, सचिव लवन परगना पलारी सहित अनेक समाजसेवियों ने शुभकामनाएं दीं। सभी ने आशा व्यक्त की कि योगेश धीवर अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे तथा समाज को नई दिशा देंगे। समाज के युवाओं में उनके प्रति उत्साह देखा जा रहा है। यह नियुक्ति समाज के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम के रूप में देखी जा रही है।