

कसडोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक संदीप साहू ने क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। विधायक साहू ने बुधवार को ग्राम सलोनी (रोहाँसी) स्थित शासकीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न केवल स्कूल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया बल्कि बच्चों के बीच बैठकर उनसे संवाद भी किया और उनकी समस्याओं को सुना निरीक्षण के दौरान विधायक संदीप साहू सीधे कक्षाओं में पहुंचे जहाँ उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के स्तर और शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पेयजल की उपलब्धता और स्कूल परिसर की साफ-सफाई का बारीकी से अवलोकन किया। विधायक ने स्वयं ब्लैकबोर्ड के पास जाकर बच्चों से कुछ सवाल पूछे जिनका उत्साहपूर्वक उत्तर पाकर उन्होंने बच्चों की सराहना की निरीक्षण के दौरान स्कूल परिसर में कुछ तकनीकी और व्यवस्थागत कमियां पाई गईं स्कूल भवन के रखरखाव और संसाधनों की कमी को देखते हुए विधायक ने स्कूल प्रबंधन और संबंधित अधिकारियों के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा इस अवसर पर शिक्षक गण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे







