उचित मूल्य की दुकान नियमित नही खुलने से ग्रामीण परेशान

बलौदाबाजार.बलौदाबाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पंहदा में शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान नियमित रूप से नहीं खुलने से ग्रामीण परेशान है यहां सिर्फ सप्ताह में एक दिन सेल्समैन द्वारा दुकान खोली जाती है। जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चार-चार दिनों तक उनका राशन कार्ड भी जमा रखा जाता है इस सप्ताह गुरुवार हो जाने के उपरांत भी बुधवार तक शासकीय उचित मूल्य की दुकान नहीं खुली थी जिसके कारण काम करने के लिए बाहर जाने वाले कामगारों को काम छोड़ कर राशन लेने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
शासकीय उचित मूल्य की दुकान की इस अव्यवस्था से इस दुकान पर निर्भर उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है राशन लेने के चक्कर में कई दिन का रोजगार खोने के लिए उपभोक्ता मजबूर हैं। क्योंकि उन्हें काम में जाने के बजाय राशन दुकान में राशन लेने के लिए इंतजार करना पड़ता है वही ग्रामीणों द्वारा नियमित दुकान खोलने की मांग की है.