होली पर प्रधान पाठक ने किया वृक्षारोपण


रॉकी साहू लवन – होली के पावन पर्व पर वृक्षारोपण कर होली मनाई शासकीय प्राथमिक शाला पैजनी में पदस्थ प्रधान पाठक चूड़ामणि वर्मा द्वारा वर्ष 1989 से आज पर्यंत होली पर्व पर युवाओं को संगठित कर वृक्षारोपण कर होली पर्व मानते आ रहे हैं श्री वर्मा का कहना है की इससे युवाओं में हुड़दंग वा व्यसन से दूर रहकर आनंद में वृक्षारोपण कर होली पर्व मान कर दूसरों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं युवा भी इनके इस कार्य में सहयोग प्रदान कर रहे हैं प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने पैतृक गांव कोरदा में वट वृक्ष लगाकर होली मनाई जिसमें बड़ी संख्या में युवा भाग लिए प्रमुख रूप से गीतांजलि वर्मा, रोहित वर्मा, चतुर मूर्ति वर्मा, पीला वर्मा आदि उपस्थित थे इनके इस कार्य का सभी ने प्रशंसा की इस प्रकार इनके द्वारा लगाए गए पीपल, नीम, कदम, गुलमोहर, वट वृक्ष, करण बेल वृक्ष गांव की शोभा बढ़ा रहे हैं।