श्री राम जानकी जी का दर्शन करने शिवरीनारायण पहुँचे धनीराम धीवर

लवन.कसडोल विधानसभा के छाया विधायक धनीराम धीवर शिवरीनारायण केवट मंदिर मे पहुँचे जहाँ उन्होंने विराजित भगवान श्री राम जानकी जी का दर्शन लाभ अर्जित कर केंद्रिय समिति के समाज प्रमुखो से की मुलाक़ात की वही छ. ग. केवट निषाद समाज केंद्रीय समिति शिवरीनारायण के पदाधिकारियों नें उनका साल श्रीफल पुष्पहार से आत्मीय स्वागत किया इस अवसर धनीराम धीवर नें कहा की पूर्वजों द्वारा स्थापित केवट मंदिर और समाज की सफल संचालन हेतु आप सब बिच बिच मे बैठक कर समाज की उत्तरोत्तर विकास की चर्चाये करते है और मुझे समाज गंगा की दर्शन आशीर्वाद का मौका मिला धन्यवाद की मछुवारों की हित के लिए हम सब एकजुट होकर आगामी चुनाव मे बढ़ेंगे अनेक लोग जनप्रतिनिधि चुनकर आएंगे इस ओर हम सभी कार्य करें परिणाम सुखद आएगा इस अवसर केंद्रिय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर केवट, कोषाध्यक्ष सनत केवट, महासचिव रमेश चंद्र केवट,खोलबहरा केवट,धनेश केवट, अजय केवट, डॉक्टर मनहरण केवट, उग्रेश्वर गोपाल केवट, फत्ते केवट, जे पी केवट,
बहरता केवट, अर्जुन केवट, धनसाय केवट,तुलसी केवट, सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित थे










