कागज से कलाकृति बनाना सीख रहे हैं पेजनी में स्कूल के बच्चे

लवन – आज दिनांक 24-05-2024 को शासकीय प्राथमिक शाला पैजनी में समर क्लास के अंर्तगत कागज से विभिन्न कलाकृतियां जिनमें फूल, नाव निर्माण संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया गया।जिनमें उपस्थित सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।समर क्लास में प्रशिक्षक के रूप में कु. अदिति वर्मा शाला के प्रधानपाठक चूड़ामणि वर्मा, शिक्षक विनोद कुमार पटेल,उपस्थित थे।कार्यशाला में उपस्थित गांव के सरपंच हलधर वर्मा, पंच प्रमोद कुमार वर्मा द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।

छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मनसा अनुरूप राज्य के स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश में बच्चों के विभिन्न कलाओं से निपुण होने एवं मनोरंजन हेतु समर कैंप का आयोजन बलौदा बाजार जिला जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र टंडन की मार्ग दर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला पैजानी द्वारा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न कलाकृतियां जैसे कागज से फूल नांव मिट्टी से मूर्ति खिलौना चित्रकार निबंध लेखन योग लू से बचने हेतु नुक्से गांव में उपलब्ध सहकारी संस्था की बरकी से जानकारी हेतु प्रत्यक्ष रूप से रूबरू होना एवं गांव के सार्वजनिक स्थलों का भ्रमण कर रखरखाव की जानकारी प्राप्त करना खेल को मनोरंजन कहानी रचना सीख रहे हैं इस अवसर पर साल की प्रधान पाठक चूड़ामणि वर्मा शिक्षक विनोद कुमार पटेल प्रशिक्षक कुमारी अदिति वर्मा ग्राम के सरपंच हलदर वर्मा पांच प्रमोद वर्मा मनोज वर्मा बच्चे एवं ग्रामीण अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बना रहे हैं.









