प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

( संवाददाता रॉकी साहू ) लवन नगर के सदर लाइन स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा, धूमधाम और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रभु श्रीरामचंद्र जी की कृपा से मंदिर में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातः काल हनुमान जी का विशेष सिंगार किया गया, तत्पश्चात मंगल आरती की गई। दोपहर 12 बजे महाआरती सम्पन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

महाआरती के उपरांत भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया शाम 7:30 बजे से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। रात 9 बजे पुनः आरती किया गया पूरे दिन मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंजता रहा। श्रद्धालुओं ने बड़ी आस्था और उल्लास के साथ पर्व का आनंद लिया उक्त जानकारी मंदिर के सर्वराकार अखिलेश मिश्रा ने दी।