गिधपुरी

जसगीत प्रतियोगिता में धन्नू साहू ने किया इनाम वितरण, क्षेत्रवासियों के लिए सुख-शांति और समृद्धि की कामना

(गिधपुरी भरू वा डी ह)। नवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम देवसुंद्रा में जसगीत प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के गांवों की कई समितियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष धन्नू साहू रहे, जिन्होंने मंच से अपने उद्बोधन में कहा कि नवरात्र का पर्व मां दुर्गा की आराधना और समाज को जोड़ने का पर्व है। इस तरह की प्रतियोगिताएं हमारी संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य करती हैं। उन्होंने सभी प्रतियोगी टीमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के युवा और ग्रामीणजन अपनी संस्कृति से जुड़े रहें, यही हम सबकी जिम्मेदारी है।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जय मां जगतारिणी सेवा समिति, ग्राम फुलवारी, द्वितीय स्थान जय महामाया सेवा समिति, ग्राम बम्हनी, तथा तृतीय स्थान मैया के दीवाना सेवा समिति, ग्राम मटिया (ढाबाडीह) को प्राप्त हुआ। विजेता टीमों को धन्नू साहू द्वारा पुरस्कार और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर धन्नू साहू ने क्षेत्रवासियों की सुख-शांति, उन्नति और समृद्धि की मंगलकामनाएं करते हुए दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सामाजिक और धार्मिक आयोजन समाज को आपस में जोड़ने का कार्य करते हैं और ऐसे आयोजनों में सभी वर्गों की सहभागिता आवश्यक है।

कार्यक्रम में सरपंच अभिराम साहू, बेदराम साहू, अजय बघमार, तरुण वर्मा, डागेश्वर साहू सहित समिति के पदाधिकारी— अध्यक्ष शंकर धीवर, उपाध्यक्ष श्री राम यादव, कोषाध्यक्ष सीताराम साहू, सचिव गिरीश यादव, संरक्षक भूखवराम धीवर उपस्थित रहे। मंच संचालन का दायित्व कमलेश्वर धीवर और खिलेश्वर साहू ने संभाला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button