तीन माह का चावल एक ही बार में वितरित — साराडीह में मनाया गया चावल उत्सव

( डोमार साहू गिधपुरी ) सरकार द्वारा बरसात से पहले तीन माह का चावल एक साथ देने का निर्णय लिया गया है, जिसके अंतर्गत 1 जून से 7 जून तक सभी खाद्य केंद्रों में राशन वितरण किया जा रहा है। बलौदाबाजार जिले में कुल 570 खाद्य केंद्र संचालित हैं, जिनमें से 40 शहरी और 530 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं।
इसी कड़ी में साराडीह ग्राम में आज चावल उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राशन कार्डधारी उपस्थित हुए। लाभार्थी पुष्पा साहू ने सरकार के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा, “बरसात से पहले तीन महीने का चावल मिलना हमारे लिए बड़ी राहत है। इससे कठिन समय में राशन की चिंता नहीं रहेगी सरकार का यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहा है, विशेषकर ऐसे समय में जब बरसात के कारण परिवहन और आपूर्ति में बाधाएँ आती है
उक्त कार्यक्रम मे भाजपा मंडल महामंत्री राजू बंजारे, सरपंच झूमुक लाल साहू, राजेश साहू, हेमलाल साहू, रामकुमार,हितेश साहू, नामदास टंडन,कोमल दास, देवचरण साहू, नंदिनी, रामचंद्र कोशले सहित ग्रामीण उपस्थित थे।