लवन
लवन क्षेत्र में अवैध रूप से महुआ शराब रखने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई जारी, 70 बल्क लीटर महुआ शराब सहित 3.96 बल्क ली. गोवा स्पेशल व्हिस्की किया गया जब्त
लवन -बलौदा बाजार जिला के लवन थाना अंतर्गत अवैध शराब की बिक्री करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिला आबकारी अधिकारी एल के गायकवाड़ के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा बीते दिन बलौदा बाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम डोगरा में आरोपी अमित अबधेलिया से 45 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब तक किया गया. इसी प्रकार गांव तिल्दा से आरोपी सुरेश कुमार डहरिया से 25 महुआ लीटर शराब तथा 3.96 बल्क लीटर गोवा व्हिस्की मदिरा जब्त किया गया.