कृषक सेवा सहकारी समिति लवन में हुआ धान खरीदी का शुभारंभ


( रॉकी साहू ) लवन, कृषक सेवा सहकारी समिति लवन सोसायटी में धान खरीदी का विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत समिति प्रबंधक व उपस्थित किसानों द्वारा पूजा-अर्चना कर की गईसमिति प्रबंधक ने बताया कि इस वर्ष शासन के निर्देशानुसार सुचारू और पारदर्शी तरीके से धान खरीदी की जाएगी। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ तौल मशीनें, बारदाने, परिवहन व्यवस्था, भुगतान प्रणाली—पहले से तैयार कर ली गई हैं। किसानों की सुविधा के लिए सोसायटी परिसर में पेयजल, बैठने की व्यवस्था तथा तत्काल नमी परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई इस दौरान समिति अध्यक्ष दुर्गेश बाजपेई नें कहा की राज्य सरकार किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ समय पर दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। धान खरीदी केंद्र में प्रतिदिन निर्धारित क्षमता के अनुसार किसानों के टोकन अनुसार धान की खरीदी की जाएगी। भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाएगा शुभारंम के अवसर पर बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे और धान खरीदी व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। कई किसानों ने कहा कि इस वर्ष खरीदी केंद्र की तैयारियाँ पहले से बेहतर दिख रही हैं, जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी होने की संभावना कम है कृषक सेवा सहकारी समिति लवन सोसायटी के पदाधिकारियों ने सभी किसानों से अपील की कि वे निर्धारित तिथि व टोकन के अनुसार ही केंद्र पहुँचें, जिससे खरीदी का कार्य व्यवस्थित ढंग से चलता रहे इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष शिव मंगल सिंह चौहान उपाध्यक्ष नरेंद्र साहू समिति अध्यक्ष दुर्गेश बाजपेयी
,आर के साहू, गेंद सेन, भारत भूषण साहू, मनोज पाण्डेय, ओमप्रकाश साहू, महेश कुर्रे एवं किसान उपस्थित रहे









