लवन के तहसील चौक से माँ महामाया मंदिर तक रोड बनाने 1 करोड़ 61 लाख रु की मिली स्वीकृति

( रॉकी साहू लवन ) नगर पंचायत लवनवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। लंबे समय से लंबित और बहुप्रतीक्षित गौरव पथ के निर्माण को आखिरकार शासन से स्वीकृति मिल गई है। मेन रोड से लेकर ऐतिहासिक महामाया मंदिर तक जाने वाले इस मार्ग के निर्माण के लिए शासन की ओर से 1 करोड़ 61 लाख 72 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। यह स्वीकृति नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. अरुण साव की अनुशंसा पर प्रदान की गई है।
ज्ञात हो कि यह तहसील चौक से माँ महामाया माता मंदिर का जो मार्ग है वह 20 वर्षो से जर्जर अवस्था में अत्यधिक ख़राब था। सड़क की खराब स्थिति के कारण नगर के नागरिकों और माँ महामाया मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था। बरसात के दिनों में तो मार्ग की हालत और भी दयनीय हो जाती थी।
स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों द्वारा इस सड़क के निर्माण की मांग कई वर्षों से की जा रही थी। इस मांग को शासन तक पहुँचाने में नगर के समस्त जन प्रतिनिधियों के सतत प्रयासों से परिषद के सदस्यों के सामूहिक सहयोग और उचित मार्गदर्शन के फलस्वरूप अंततः यह योजना स्वीकृत हो पाई है बहुजन नगरवासियों को नया गौरव पथ मार्ग का लाभ मिलेगा








