पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बलौदा बाजार लवन में कक्षा नवमी और 11वीं के लिए प्रवेश परीक्षा 2025 संपन्न

लवन – दिनांक 08/02/2025 शनिवार को बलौदा बाजार जिला के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के नवमी कक्षा के लिए लैटरल एंट्री और 11वीं कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा 2025 का सफलता पूर्वक संपन्न हुआl नवोदय विद्यालय की नवमी कक्षा के लिए तीन सीट के लिए और 11वीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए 226 बच्चों ने दी प्रवेश परीक्षा। परीक्षा में 124 बच्चे अनुपस्थित रहे। 350 बच्चों ने पंजीयन कराई थी।
परीक्षा में चयनित होने वाले बच्चें कक्षा नवमी और 11वीं में नि:शुल्क करेंगे पढ़ाई। प्रवेश लेने के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा सफलता पूर्वक परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 145 बजे तक हुआ। परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी बलौदा बाजार की ओर से उड़न दस्ता बनाया गया था। उड़न दस्ता के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से के के गुप्ता सहायक संचालक (ADEO) और आत्मानंद स्कूल लवन के प्राचार्य हरिशंकर जोशी परीक्षा का निरीक्षण करने के लिए पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय आए थे। बच्चों ने परीक्षा ओएमआर शीट पर दी।
विद्यालय परिवार बलोदा बाजार जिले के शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी गणों को जो जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 के सफल आयोजन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग की यह अत्यंत सराहनीय है l जवाहर नवोदय विद्यालय लवन की ओर से खासकर के अपने जिला प्रशासन अपने जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी , पीएमसी जवाहर नवोदय विद्यालय के समस्त कक्ष निरीक्षक (इनविजीलेटर) तथा पर्यवेक्षक को परीक्षा सफल आयोजन हेतु तहे दिल से विद्यालय परिवार की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद।
इस प्रवेश परीक्षा में विद्यालय के प्राचार्य एवं केंद्र अध्यक्ष श्रीमती बी गिरिजा एवं शिक्षक शिक्षिकाएं जैसे मंदोदरी सेट, जेपी साहू, एसके पांडे, कृष्ण कुमार, ग्रंथपाल राजेंद्र सिका (परीक्षा प्रभारी), वर्षा मोहन, अरूप कुमार दास, ममता, प्रशांत गायकवाड, प्रदीप कुमार, ज्ञान प्रकाश, अमित वर्मा, विशाखा डॉगे, धनेश्वरी, राघवेंद्र सोनार, अमित वर्मा, नवनीत पटेल, अर्चना मिश्र, दीपक राठौड़, बी के बघेल, पोखर सिंह कंवर, स्मिता रानी पिलाई, कल्पना सिंह, परमेश्वर, दिलीप, राहुल रॉय, सरजू, धनेश्वर साहू उपस्थित रहे। इस प्रवेश परीक्षा का सफल संचालन परीक्षा प्रभारी राजेंद्र सिक्का द्वारा किया गया था।







