

( रॉकी साहू ) ग्राम डमरू स्थित ऐतिहासिक महामाया देवी मंदिर में क्वांर नवरात्रि को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस वर्ष करीब दो हजार ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होने की संभावना जताई जा रही है। श्रद्धालु अपने-अपने नाम से कलश बुक करा रहे हैं।
नवरात्रि 22 सितंबर से प्रारंभ होगी, जबकि 30 सितंबर को अष्टमी हवन, कन्या भोज एवं प्रसाद वितरण और 01 अक्टूबर को ज्योत विसर्जन का आयोजन होगा। इस दौरान मंदिर परिसर में प्रतिदिन माता सेवा एवं जसगीत की गूंज बनी रहेगी।
मंदिर परिसर की साफ-सफाई, रंग-रोगन और ज्योति कलश कक्षों की व्यवस्था तेज़ी से की जा रही है। क्वांर नवरात्रि के अवसर पर पूरा गांव मेले जैसा सुसज्जित हो जाता है। यहां श्रद्धालु न केवल आसपास के क्षेत्र से, बल्कि अन्य जिलों और राज्यों से भी पहुंचकर ज्योत प्रज्ज्वलित करते हैं।
जय महामाया विकास समिति, ग्राम सरपंच और ग्रामीणों के सहयोग से आयोजन को भव्य रूप देने की तैयारियां चल रही हैं। समिति द्वारा तेल ज्योति कलश राशि 701 रुपये और घृत ज्योति कलश राशि 1101 रुपये निर्धारित की गई है। इच्छुक श्रद्धालु मंदिर पुजारी हेमकुमार पैकरा (मो. 9111870454) से संपर्क कर शुल्क जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं।यह जानकारी रामलाल साहू एवं संतोष सिंह चौहान राजपूत द्वारा दी गई।