दक्षिण एशिया अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप जीतकर लौटे तुरमा के सोमेश साहू का हुआ भव्य स्वागत

( संवाददाता रॉकी साहू ) समीपस्थ ग्राम तुरमा ( लवन ) जिला बलौदा बाजार के होनहार खिलाड़ी सोमेश साहू ने नेपाल के पोखरा राज्य के रंगशाला स्टेडियम में खेले गए दक्षिण एशिया अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का फाइनल जीतकर लौटे सोमेश कुमार साहू का जोरदार स्वागत कर भव्य विजय जुलूस निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। ज्ञात हो कि 15 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 के मध्य रंगशाला स्टेडियम नेपाल में खेला गया।

इस प्रतियोगिता में भारत समेत विभिन्न दक्षिण एशियाई देशों श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल आदि देशों ने भाग लिया। जिसमें भारतीय टीम सोमेश साहू के कप्तानी में इस टूर्नामेंट के फाइनल को जीतकर इतिहास रच दिया। छत्तीसगढ़ के साथ साथ उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा आदि राज्यों के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। जिससे गांव के साथ साथ अंचल में भी हर्ष एवं उत्साह का माहौल है सोमेश के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा तथा बधाई एवं शुभकामनाए देने वालों का तांता लगा रहा। जिसमें प्रमुख रूप से कसडोल विधायक संदीप साहू, पूर्व विधायक सुश्री शकुंतला साहू, पवन साहू जिला पंचायत उपाध्यक्ष, कोच रवि ठाकुर एवं अरुण खूंटे, जनपद सदस्य ऊषारामाधार साहू, पूर्व जनपद सदस्य प्रेमलाल साहू, सरपंच फुलेश्वरी धन्नू बंजारे, परिक्षेत्र अध्यक्ष अशोक साहू, सचिव राजेश साहू, ग्राम अध्यक्ष बाबूराम साहू, शिक्षक विशेषर साहू, पुनीत साहू, भू .पूर्व सरपंच नंदराम देवांगन, पूर्व सरपंच राजू पैकरा, पूर्व सरपंच नरेंद्र पैकरा, डेविड प्रजापति, विनोद साहू, खीखराम प्रजापति, मुकेश पैकरा, हरकुमारी साहू, पंपादेवी, फूलोबाई, प्रमिला, सविता आदि थे।